UP Board 12th Topper List 2022 Ghazipur: इंटर में अखिल कुशवाहा ने किया गाजीपुर जिला टॉप, प्राप्त किए 89.60% अंक, सृष्टि को दूसरा, लाजो को मिला तीसरा स्थान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UP Board 12th Topper List 2022 Ghazipur: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। घोषित परिणाम में इंटरमीडिएट के अखिल कुशवाहा ने जिला टॉप किया, जबकि सृष्टि यादव दूसरे स्थान पर रही। गाजीपुर जिले में तीसरे स्थान पर लाजो राजभर ने कामयाबी हासिल की है। मेधावी छात्र-छात्राओं के इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर जहां संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक गदगद हैं। वही छात्र छात्राओं के परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है।
अखिल कुशवाहा ने सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया
इंटर में गाजीपुर जिला टॉप (UP Board 2022 12th Topper Ghazipur) करने वाले अखिल कुशवाहा ने 89.60 फीसदी अंक हासिल किया है। राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर के छात्र अखिल कुशवाहा के पिता संजय कुशवाहा दवा व्यवसायी हैं, जबकि मां विमला देवी ग्रहणी है। अखिल का बड़ा भाई ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। अखिल ने अपनी इस कामयाबी पर विद्यालय के शिक्षकों और परिजनों को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा और परिवार के सपोर्ट से आज मैंने यह कामयाबी हासिल की है।
सृष्टि ने कहा-पिता हर कदम पर करते हैं सपोर्ट
दूसरी ओर लूदर्श कन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (Loudersh Convent Girls Inter College) की छात्रा सृष्टि यादव ने 88.40 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले की टॉप टेन लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयपुर देवकली ग्राम निवासी सृष्टि यादव के पिता राजेश यादव गांव में शिक्षक है, जबकि मां गीता यादव घरेलू महिला हैं। सृष्टि की बड़ी बहन ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटा भाई टेंथ में है। सृष्टि ने बताया कि स्कूल में मिली शिक्षा के अलावा घर पर पढ़ाई में पिताजी सहयोग करते थे। जिले में दूसरा स्थान मिलने पर बहुत खुशी हो रही है।
घर की माली हालत ठीक नहीं, पिता करते हैं मजदूरीवही नंदगंज थाना क्षेत्र के श्री धनेश्वर इंटर कॉलेज कुसमी खुर्द की छात्रा लाजो राजभर ने 87.80 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिला टॉप लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। लाजो राजभर के पिता गुड्डू राजभर मजदूरी करते हैं जबकि मां उषा देवी घरेलू महिला हैं। लाजो के दो बड़े भाई बाहर जाकर मजदूरी करते हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल मानशेर राम ने बताया कि लाजो हमारे विद्यालय की काफी मेधावी छात्रा है। जिले में टॉप टेन की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने पर हम सभी काफी गदगद हैं।