गाजीपुर में दो नए कोरोना संक्रमित मिले - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रहा है। शुक्रवार को दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। मेडिकल टीम ने संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है। वहीं रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने के अपील किया गया है। विभागीय कर्मी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन मरीजों को कोरोना किट दी गयी है। वहीं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकों को सूचना दी गयी है। मरीज होम आइसोलेशन में है।
उन्होने कहा कि अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज 15 है। इसमें दो मरीजों का इलाज गैर जनपदों में चल रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। कोविड़-19 का लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच जरूर कराएं।