बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेरूकही के पास शुक्रवार को दो तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई। बाजार से खरीदारी के बाद नाना के घर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, पीछे बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास जुटे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, फिर लहुलुहान हालत में चारों को अस्पताल ले जाया गया। दो युवकों को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, अन्य दोनों को मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मरदह थाना क्षेत्र के बेलसड़ी निवासी मुकेश राजभर (18) अपने ननिहाल में रेंगा कासिमाबाद में रहता था। नाना बग्गा राजभर के साथ रहकर कासिमाबाद में पढ़ता लिखता था। ननिहाल में बाइक से बाजार भी आता जाताा था और शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए रेंगा से कासिमाबाद आया था। उसके साथ रेंगा निवासी पिंटू राभर पुत्र श्रीनिवास राजभर (25) भी था। दोनों खरीदारी के बाद गांव लौट रहे थे तभी बेरूकही गांव के पास तेज रफ्तार में सामने से आती बाइक से भिड़ गए।
उस बाइक पर बरेसर के मटवा निवासी रितेश चौहान पुत्र भोला चौहान (24) और सूरत चौहान पुत्र रामभुवन चौहान (26) सवार थे। तेज टक्कर के साथ चारों सड़क पर अलग-अलग जा गिरे। हादसे के बाद लहुलहान होकर चारों अचेत हो गए और आसपास लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली तो एंबुलेंस मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से चारों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जांच के बाद डाक्टरों ने मुकेश राजभर (18) और रितेश चौहान (24) को मृत घोषित कर दिया। उनके सिर, गर्दन और सीने में गहरी चोटें लगी थी। वहीं सूरत चौहान ओर पिंटू राजभर को गंभीर हालत होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे मृतकों के परिजन शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे तो घायलों के परिजन उन्हें लेकर मऊ जिला अस्पताल चले गए।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और परिजनों से तहरीर लेकर पंचनामा भरा। अब दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिए हैं जिसके बाद शनिवार को परिजनों को सुपुर्दगी होकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी तक किसी पक्ष ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है और पुलिस ने कोई विधिक कार्रवाई भी नहीं की है। हादसे के बाद चारों के परिवार में कोहराम मचा है और रिश्तेदारों की भीड़ भी जुटी है।