Today Breaking News

सड़क हादसों में युवक और महिला की मौत, बेटा गंभीर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद क्षेत्र में बुधवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में महिला व युवक की मौत हो गई। वहीं, महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

पहला हादसा हंसराजपुर बाजार का है, जहां यूसुफपुर खड़बा निवासी रेशमां देवी (68) व उनका पुत्र सुरेश राजभर बुधवार की रात खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान पूरब दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया। दोनों को पीएचसी मनिहारी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेशमां को मृत घोषित कर दिया। सुरेश राजभर की गंभीर हालत को देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रेशमां का हंसराजपुर बाजार में भी अपना मकान है। जहां वह अपने तीन पुत्रों व उनके परिवार के साथ रहती थीं। सुरेश के चचेरे भाई कैलाश राजभर ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी घटना खतीबपुर गांव की है। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार टड़वा टप्पा सौरी निवासी गोविद राजभर (20) बिजली के पोल से टकरा गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। 

गोविद अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बहनें हैं। पिता अंबिका राजभर, माता सोमारी देवी, बहन प्रेमा, कुसुम व प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बुधवार की दोपहर घर से निकला और सबसे पहले बरईपार गांव में ममेरे भाई मनोज राजभर के घर गया। उसके बाद सिंहनाथ चुरामनपुर गांव अपनी बहन के घर गया। वहां से देर रात अपने घर लौट रहा था कि खतीबपुर गांव के पास उसकी बाइक बिजली के खंबे से जा टकराई। 

हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी और उजड़ गया सुहाग

मृतक गोविद राजभर की अभी 15 दिन पहले बीते 17 मई को बहरियाबाद के अहियांई अकबरपुर निवासी निशा राजभर से शादी हुई थी। उसके हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी कि उसका सुहाग ही उजड़ गया। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। परिवार की करूण क्रंदन देखकर ग्रामीणों की आंखें भी नम हो जा रही थीं।

'