प्रयागराज-वाराणसी के बीच ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, इस साल पूरा हो जाएगा दोहरीकरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रयागराज-वाराणसी के बीच रेलवे के दोहरीकरण को बचे 36 में से 29 किलोमीटर का काम इस साल तक पूरा हो जाएगा। इससे न सिर्फ नई ट्रेनों की उम्मीद जगेगी बल्कि उनकी गति भी बढ़ेगी। हालांकि तेज गति से झूसी में चल रहे गंगा पुल के लिए 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा।
प्रयागराज-वाराणसी के बीच पूरे 118 में 36 किलोमीटर का दोहरीकरण का काम पूरा न हो सकने से जहां ट्रेनों के ससमय संचालन पर असर पड़ रहा है, वहीं दबाव की वजह से अपेक्षा अनुरूप नई ट्रेनें नहीं मिल पा रहीं थीं। लेट-लतीफी की वजह से यात्रियों को तमाम जलालत भी झेलनी पड़ती है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस दिशा में अहम कदम उठाते हुए काम को तेजी दी तो दोहरीकरण का विस्तार हुआ, लेकिन अब तक यह पूरा न हो सका। फिलहाल दो चरणों में काम चल रहा है। पहले चरण में हड़िया खास से रामनाथपुर तक का 18 किलोमीटर का काम इसी माह (जून) के अंत तक हो जाएगा, जबकि दूसरे चरण में रामनाथ से झूसी तक इस साल दिसंबर तक 18 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा।
पूरे 300 किलोमीटर निर्बाध दौड़ेंगी ट्रेनें
गाजीपुर से माझी तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम प्रगति पर है। यह इस साल सितंबर तक जबकि, आगे का काम भी इसी साल पूरा हो जाएगा। इसके पूरा होने से इलाहाबाद से माझी तक 300 किलोमीटर पूरा दोहरीकरण हो जाएगा। इससे ट्रेनों के संचालन से जुड़ी तमाम सहूलियतें मिलेंगी।
इस साल तक इलाहाबाद से माझी तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम हो जाएगा
इस साल तक इलाहाबाद से माझी तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम हो जाएगा। इससे ट्रनों के स्कोप के साथ परिचालन को गति मिलेगी।-रामाश्रय पांडेय, डीआरएम।
रेलवे फाटक पर '' सावधानी हटी, दुघर्टना घटी '' जागरूकता अभियान : अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के पूर्व बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित समपार फाटकों पर अभियान चलाकर राहगीरों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों से समपार फाटक पर सावधानी बरतने की अपील की गई।जागरूकता अभियान के दौरान '''' रेलकर्मियों ने जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपार फाटक पार करने में सावधानी बरतें और फाटक बंद होने की स्थिति में उसके नीचे से न जाएं '''' इत्यादि जागरूकता भरे संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों से संवाद किया। इसके अलावा मोबाइल पर संदेश भेजकर राहगीरों से संरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल के अंतर्गत संचालित समपार फाटकों को अंडर पास और ओवरब्रिज के जरिए चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है।