अग्निपथ के विरोध में ट्रैक जाम होने पर दिलदारनगर में रोकी गई ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के आरा, डुमराव, बक्सर रेलवे ट्रैक जाम होने के अलर्ट पर सुबह पांच बजे से हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर अप-डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया।
इस दौरान दिलदारनगर में सुबह 5,33 12304 पूर्वा एक्स, गहमर में 12394 समूर्ण क्रांति , 03258 जमानिया व दरौली में 03294 डीडीयू पैसेंजर तथा अप में आरा डुमरांव के पहले 13005 हाबड़ा,अमृतसर मेल,12333 हाबड़ा प्रयाग राज विभूति एक्स,12447 सीमांचल एक्स खड़ी रही। सुबह-सुबह शुरु हुए आंदोलन के कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।
बक्सर में डाउन श्रमजीवी, चौसा में डाउन संघ मित्रा, उधर कोइलवर स्टेशन के पास अप नॉर्थ ईस्ट ट्रेन को खड़ा कराया गया है। रेल पथ जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सेवराई के आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस टीम पहुंच गई है। थानाध्यक्ष अशेष कुमार सिंह आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर, जीआरपी के प्रभारी शिव सागर साथ-साथ पुलिस रही।