Today Breaking News

बिहार में रेलवे ट्रैक जाम होने से ट्रेनों का परिचालन ठप, डाउन में दिलदारनगर तक ट्रेनें खड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के बक्सर स्टेशन पर भीम आर्मी सेना द्वारा अप व डाउन रेलवे पटरी जाम करने को लेकर सुबह 9 बजे से अप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। डाउन लाइन में डीडीयू से दिलदारनगर व अप लाइन की सभी ट्रेन बक्सर से पहले खड़ी हो गयी। दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लाइन में 15645 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सुबह 9: 09 से तथा जमानियां में 10:51 से मगध एक्सप्रेस खड़ी।

रेलवे पटरी जाम में फंसी मेमो पैसेंजर

बिहार के बक्सर में रेलवे पटरी जाम होने से अप लाइन में 03298 पटना - वाराणसी मेमो पैसेंजर ट्रेन भी बक्सर से पहली खड़ी हो गयी।इससे बारा, गहमर,भदौरा,दिलदारनगर, दरौली,जमानियां, धीना,सलकडीहा,कुछमन व डीडीयू जाने वाले रेल लोकल यात्रियों को भारी परेशानी हुई।गर्मी में यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे।

दुकानदारों की रही चांदी

दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सुबह 9:09 बजे व जमानियां डाउन लाइन में मगध एक्सप्रेस के खड़ी रही।ट्रेन में सवार रेल यात्री गर्मी व उमस से परेशान होकर प्लेटफार्म पर बैठ गए।प्लेटफॉर्म पर लगे दुकान पर बिस्कीट,चिप्स के अलावा पानी की खूब बिक्री हुई।

एलर्ट रही आरपीएफ जीआरपी

बिहार के बक्सर में भीम आर्मी सेना द्वारा बवाल कर रेलवे पटरी जाम होने को लेकर आरपीएफ व जीआरपी एलर्ट रही। आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर,जीआरपी चौकी प्रभारी शिव सागर,स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद,उपनिरीक्षक नवीन कुमार प्लेटफार्म पर चक्रमण कर यात्रियों को रेल पटरी जाम करने की जानकारी दी।बताया कि जाम क्लीयर होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर तत्काल संपर्क करे।

'