Today Breaking News

रेल यात्री घर से निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, ये है आसान तरीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. भारतीय रेलवे यूंही नहीं देश की लाइफलाइन मानी जाती है। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखती है। यही वजह है कि देश में हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं। वहीं रेलवे द्वारा हर दिन देश में हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। 

लेकिन कई बार रेलवे को विभिन्न कारणों से ट्रेन रद्द करना पड़ता है। इसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन जाने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए। आइये हम आपको इस लेख के माध्यम से ट्रेन कैंसिल होने के कारण व रद्द ट्रेनों की सूची देखने का तरीका बताते हैं।

ये है ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने का कारण

ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण कई बार आंधी- तुफान होता है।

बाढ़ के कारण भी ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया जाता है।

कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं।

ऐसे चेक करें कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा।

यहां 'Exceptional Trains' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करना होगा।

यह चेक करने के बाद आपको अपने ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी। ऐसे में आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

आज इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

16 जून 2022 यानी आज भारतीय रेलवे ने कुल 138 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। रिशेड्यूल ट्रेनों का नंबर इस तरह है 02563, 04133, 05446, 05509, 05545, 12856, 13054, 15464, 17647 और 22969 है। वहीं 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसमें 02569, 02569, 04913, 04913, 14645, 14645, 14645, 14865, 14865 ,14888, 14888, 19226 और 19226 शामिल हैं।

'