Today Breaking News

खनन विभाग की टीम को देख भाग रहा ट्रैक्टर खंभे से टकराया, एक की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खनन विभाग की टीम को देखकर मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भागना चालक व उसके साथी को महंगा पड़ गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा टूट कर ट्रैक्टर पर आ गिरा और उसमें दबकर ट्रैक्टर पर सवार 15 वर्षीय किशोर शिवांनद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक अखिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जंगीपुर के कटैला चकदाउद गांव के पास शनिवार दोपहर की है। पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर पर खंभे से दबे शव को बाहर निकाला और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

देवकठियां गांव से सटे अंधऊ मौजे में तीन जेसीबी मिट्टी की खोदाई कर रही थी और दो दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी की ढुलाई कर रही थीं। खोदाई जोरशोर से चल रही थी, इसी दौरान जेसीबी व ट्रैक्टर संचालकों को खनन विभाग की गाड़ी आती दिखाई दी। इसके बाद वहां खलबली मच गई और जेसीबी व ट्रैक्टर सील होने के भय से जिसे जिधर रास्ता मिला, उधर ही भाग निकला। 

इसी दौरान जगनापुर गांव निवासी चालक अखिलेश यादव अपना ट्रैक्टर लेकर गांव की तरह भागा, गति अधिक होने के चलते चकदाउद गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खंभे से टकरा गया। इससे खंभा टूटकर ट्रैक्टर के इंजन पर जा गिरा, इससे उस पर बैठा शिवानंद यादव और अखिलेश यादव उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। उनकी चीख-पुकार सुनकर जो जहां था वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह खंभे को ट्रैक्टर पर से हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक शिवानंद की मौत हो चुकी थी और अखिलेश का पैर टूट गया था।

घायल अखिलेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर, विभाग की गाड़ी वापस चली गई। खनन अधिकारी पारसनाथ यादव का कहना है कि वह तो जखनियां क्षेत्र में हैं। उन्होंने कोई छापा नहीं मारा है। संभव है कि तहसील का कोई गया हो।

खनन विभाग के प्रति दिखा आक्रोश

घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों में खनन विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि खनन विभाग किसानों को अपने प्रयोग के लिए भी मिट्टी की खोदाई नहीं करने दे रहा है। तरह-तरह के नियम-कानून लाद दिए गए हैं। किसान के पास इतना कहां समय है कि वह मिट्टी खनन के लिए आनलाइन पंजीयन कराकर स्वीकृति ले। जंगीपुर चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

'