Today Breaking News

दून एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेन 21 जून से रहेंगी निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अपनी यात्रा प्लान करने से पहले इस खबर पर ध्यान देना जरूरी है। बाराबंकी - अयोध्या कैंट - और जफराबाद रेलखंड पर प्रस्तावित विकास कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में इस रुट से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्राभावित रहेगा। इनमें शामिल वाराणसी से गुजरने वाली दून एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी गाड़ियां अस्थाई रूप से निरस्त रहेगी।

उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या - 13009 हावड़ा - योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 21 जून से लेकर दो जुलाई तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या - 13010 योगनगरी ऋषिकेश - हावड़ा एक्सप्रेस को 23 जून से लेकर चार जुलाई तक निरस्त किया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी संख्या - 14017 सद्भावना एक्सप्रेस 23 और 30 जून को निरस्त रहेगी। परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या - 14018 सद्भावना एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 22 और 29 जून को नही चलेगी। वहीं, कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से बनकर चलने वाली गाड़ी संख्या - 14236 बरेली एक्सप्रेस 25 जून से तीन जुलाई तक रद्द रहेगी। इसके पूर्व गाड़ी संख्या - 14235 बरेली - वाराणसी एक्सप्रेस को 24 जून से लेकर दो जुलाई तक निरस्त रखा जाएगा।

मुंबई की राह नहीं आसान, वाराणसी से चलने वाली ट्रेनें फूल

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में कंफर्म बर्थ हासिल करना चुनौती से कम नहीं है। मुंबई और हैदराबाद सहित महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बच रही। मजबूरन यात्रियों को ट्रेन के शौचालय में तक सफर करना पड़ रहा है। हालांकि रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा जरूर की है, लेकिन यह नाकाफ़ी है। वाराणसी से मुंबई वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। इस रूट पर दैनिक और साप्ताहिक मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बन कर चलती हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का बनारस और वाराणसी जंक्शन पर ठहराव होता है। बावजूद इसके मई के अंतिम सप्ताह तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

तत्काल सेवा बनी चुनौती :

आपात स्थिति में यात्रियों को मिलने वाली तत्काल सेवा इतनी आसान नहीं है। आरक्षण केंद्र काउंटरों पर उमड़ने वाली भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले नंबर के बाद दूसरे प्रयास में सीट फुल हो जा रही हैं। अगले दिन फिर तत्काल टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

नंबर टोकन का खेल :

तत्काल टिकट पाने के लिए आरक्षण केंद्र के बाहर टोकन नंबर का खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है। दो - प्रयास में विफल यात्रियों की माने तो परिसर में हर दिन दिखने वाले चेहरे को पहला नंबर मिल रहा है। और जरूरतमंद को मायूसी हाथ लग रही है। यात्रियों को गुमराह करने के लिए गेट पर टोकन नंबर की एक लिस्ट भी चस्पा की गई है।

महानगरी एक्सप्रेस:

- 16 जून को द्वितीय में 15, तृतीय में 57, स्लीपर में 261

- 17 जून को द्वितीय में 19, तृतीय में 48, स्लीपर में 258

- 18 जून को द्वितीय में 16, तृतीय में 73, स्लीपर में 200

मंडुआडीह- एलटीटी सुपरफास्ट:

- 16 जून को प्रथम श्रेणी में 09, द्वितीय में 17, तृतीय में 59, स्लीपर में रिग्रेड

-17 जून को प्रथम में 07, द्वितीय में 19, तृतीय में 43, स्लीपर में 182

- 18 जून को प्रथम में 10, द्वितीय में 19, तृतीय में 40, स्लीपर में 155

कामायनी एक्सप्रेस:

- 16 जून को द्वितीय में 14, तृतीय में 47, स्लीपर में 156

- 17 जून को द्वितीय में 18, तृतीय में 47, स्लीपर में 180

- 18 जून को द्वितीय में 18, तृतीय में 49, स्लीपर में 196

'