गाजीपुर में 16 राजकीय हाईस्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में संचालित 16 राजकीय हाईस्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति है। जून का महीना शुरू हो गया है।
लेकिन अभी तक बजट आने और वेतन मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इन शिक्षकों का अप्रैल और मई का वेतन बकाया है। ऐेसे में 16 राजकीय हाईस्कूल में वर्तमान में कार्यरत 94 सहायक अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का परिवार प्रभावित है। इनमें 83 सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक शामिल हैं जबकि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या 11 है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में संचालित सभी राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के सामने ही वेतन की समस्या पैदा हुई है। जबकि राजकीय इंटर कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के सामने वेतन को लेकर कोई भी समस्या नहीं है। उनका वेतन नियमित रूप से मिल रहा है।
यह स्थिति इसलिए पैदा हुई है कि राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन का पूरा बजट राज्य सरकार की ओर से जारी किया जाता है जबकि राजकीय हाईस्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन केंद्र और राज्य सरकार दोनों के अंशदान से प्लान के तहत आवंटित बजट के द्वारा दिया जाता है। पिछले दो माह से यह बजट आवंटित नहीं किया गया है।
यह स्थिति पूरे प्रदेश में है। जिले में 16 राजकीय हाईस्कूल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रहे हैं। वित्त लेखाधिकारी (माध्यमिक) दीपक सिंह ने बताया कि सरकार से बजट आते ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। बजट के लिए शासन को डिमांड पत्र भेजा गया है।