Today Breaking News

अब गर्मियों का दौर खत्‍म होने की ओर, इस दिन मानसून पूर्वांचल में देगा दस्‍तक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में मौसम विभाग की ओर से अब इसी सप्‍ताह से बादलों और बूंदाबांदी के संकेत दिए गए हैं। बादलों के संकेत के साथ ही मौसम विभाग ने अब मानसून के आगमन के भी संकेत जाहिर किए हैं। मौसम में प्रगति जारी रही तो आने वाले सप्‍ताह भर में मानसूनी सक्रियता का रुख पूर्वांचल तक दस्‍तक दे सकता है। इस लिहाज से अब कुछ घंटों के बाद से मौसम राहत भरा शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से वातावरण में गर्म हवाओं का असर तो खत्‍म होगा ही साथ ही वातावरण में नमी में भी इजाफा हो जाएगा। 

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 37 फीसद और न्‍यूनतम 21 फीसद दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल के आसपास के जिलों में बादलों की मामूली सक्रियता का रुख बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से अब चौबीस घंटों में हीट वेव का असर खत्‍म होने का संकेत दिया गया है। जबकि इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही 15 जून से बूंदाबांदी के सं‍केत भी मौसम विभाग ने दिए हैं।

मौसम विभाग ने 15 जून से पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का रुख होने का संकेत दिया है। बादलों की आवाजाही की वजह से हीट वेव का असर खत्‍म हो जाएगा और गर्मियों का दौर भी खत्‍म हो जाएगा। इसके बाद जून माह का दूसरा पखवारा शुरू होने के बाद वातावरण में नमी का स्‍तर भी बढ़ने लगेगा। इस लिहाज से आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और आसमान बादलों से युक्‍त होने के साथ ही बादलों की राहत पूर्वांचल को मिलने लगेगी। इसी के साथ ही इस सप्‍ताह के आखिर तक मानसूनी सक्रियता से पूर्वांचल को राहत मिलने लगेगी।

'