Today Breaking News

Agnipath Yojana Protest in Ghazipur: गाजीपुर में अग्निपथ योजना का विरोध जारी, ट्रेन और पुलिस पर पथराव, 22 उपद्रवी अरेस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Agnipath Yojana Protest Ghazipur: गाजीपुर सिटी स्टेशन के आउटर के पास युवाओं ने छपरा-दुर्ग सारनाथ ट्रेन पर पत्थर चलाए । पथराव में एसी कोच बी-3 का शीशा भी टूट गया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। युवकों को खदेड़ा जा रहा है। पथराव में लोको पायलट के चोटिल होने की बात भी सामने आ रही है।  पथराव में बोगियों के शीशे टूट गए हैं। हंगामा और पथराव के बाद 22 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं।

अग्निपथ के विरोध में सैकड़ों युवा रविवार सुबह से सिटी रेलवे स्टेशन के पास जमकर प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं। सुबह वाराणसी-गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर युवाओं के जुटने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी पहुंचे और घेराबंदी कर शेखपुरा में रोक लिया। पुलिस टीम को देखकर युवाओं ने पथराव कर दिया और हंगामा करते हुए भाग निकले। 

रविवार सुबह मुहम्मदाबाद की तरफ से कूच करते हुए भारी तादात में युवा हाथों में तिरंगा लेकर रौजा रेलवे क्रासिंग से आगे ओवरब्रिज के पास पहुंचे और यहां जमकर नारेबाजी करने लगे। यहां मौजूद पुलिस फोर्स ने जब इन्हें रोका तो युवा बंजारीपुर के पास रेल पटरी पर बैठ गये और उग्र तेवर दिखाते हुए प्रदर्शन करने लगे। रेलवे ट्रैक बाधित होने से ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा।


'