Today Breaking News

गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरी भारत गौरव यात्रा की विशेष ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या का दर्शन कराते हुए दिल्ली से चली श्री रामायण भारत गौरव यात्रा की विशेष ट्रेन शनिवार की सुबह बिहार के बक्सर स्टेशन पर पहुंची। दोपहर में बक्सर स्टेशन से खुलकर 12: 55 बजे गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर स्टेशन के अप लाइन में तेज रफ्तार में गुजरी। इससे पहले स्पेशल ट्रेन के आगे आरपीएफ पायलटिंग करते हुए चल रही थी। ट्रेन के गुजरने को लेकर प्लेटफार्म पर जीआरपी चौकी प्रभारी शिवसागर, आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां रहे। 

बक्सर में केंद्रीय मंत्री ने किया पर्यटकों का स्वागत

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के पर्यटकों का स्वागत किया। इस दौरान सभी का उत्साह देखते बन रहा था। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का स्वागत हुआ।

18 दिन और 17 रात की यात्रा पर निकली श्री रामायण एक्सप्रेस 

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से नेपाल के जनकपुर धाम तक यात्रा कराने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 21 जून को दिल्ली से हुई है। रामायण सर्किट में दौड़ रही यह ट्रेन शनिवार की सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां से दोपहर में काशी (वाराणसी) के लिए रवाना हुई। 

विभिन्न राज्यों के करीब छह सौ यात्रियों से भरी यह ट्रेन दिल्ली से चलकर अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नाशिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम तक पंहुचेगी। भारत और नेपाल के बीच पहली बार कोई टूरिस्ट ट्रेन चली है, जो अयोध्या और जनकपुर जैसे दो धार्मिक शहरों को जोड़ रही है। पर्यटन केंद्रों की सैर कराने वाली ये ट्रेन 18 दिन और 17 रात की यात्रा पर निकली है। 21 जून को ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से प्रस्थान की थी। आठ जुलाई को ये ट्रेन वापस अपने गंतव्य को लौटेगी।

'