Today Breaking News

गाजीपुर के 201 स्कूलों में हाईटेक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास का आगाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 201 परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब हाईटेक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। गांव के स्कूलों में स्मार्ट क्लास में कंप्यूटर के माध्यम से हर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड से भी पढ़ाई करेंगे। ऐसी सुविधा 201 कंपोजिट स्कूलों में प्रारंभ की गई, जिसका बुधवार को भव्य समारोह में आगाज हुआ। लोकार्पण बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह व डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत की।

गाजीपुर के परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के लिए बीएसए हेमंत राव ने जनसहयोग से 201 विद्यालयों में टीवी लगवाकर स्मार्ट क्लास का आगाज किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि शासन की ओर से भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सहित सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

विभाग की ओर से स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए स्मार्ट टीवी लगाया गया, जो एक सकारात्मक पहल है। शत प्रतिशत नामांकन में भी विभाग की ओर बेहतर कार्य किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि अधिकारियों की पहल से स्मार्ट क्लास में बच्चे शिक्षा लेंगे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास संचालन में स्मार्ट टीवी से बच्चों की पढ़ाई में बेहतर सुधार होगा। 

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अवध विशोर सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से बेहतर पढ़ाई व सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है| बीएसए हेमंत राव ने बताया कि इन स्कूलों में आनलाइन शिक्षा के साथ बच्चों के लिए बेहतर पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की सामग्री भी उपलब्ध है। मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने टीएलएम एवं क्राफ्ट मेला का अवलोकन किया।

इस दौरान बीईओ सुनील कुमार, उद‌य चन्द्र राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बीरबल प्रसाद, सीताराम यादव, आलोक कुमार, ओमप्रकाश दूबे, सुरेन्द्र नाथ प्रजापति, डॉ. कल्पना, हेमनाथ राय, जय प्रकाश पाण्डेय, राजीव ओझा, राजेश राय, राजेश सिंह, अखिलेश राय, मनोहर यादव, अनिल पाण्डेय, आसिम हसन, धर्मेन्द्र यादव, मनोज राय, रुपेश पाण्डेय, मनीष राय, दिनेश भारती, मुकेश गुप्ता, हरेन्द्र यादव, राजीव रंजन, नीतिन राय, कमलेश, जीतेश, शाहिद, अरविन्द कुमार, मालती राय, बिन्दु राय, आशा राय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, दुर्गेश सिंह सिंह आदि मौजूद रहे।

'