Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीण चौकीदार संघ का गठन, सियाराम यादव बने अध्यक्ष, सैलरी बढ़ाने की उठाई मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ग्रामीण चौकीदार संघ का गठन किया है। सियाराम यादव को अध्यक्ष चुना गया। राम भजन यादव को जिला महासचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा अयोध्या कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष, बृजेश यादव को महामंत्री और राधेश्याम यादव को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

चौकीदारों की मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे-सियाराम यादव

कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क में आयोजित हुआ, जहां चौकीदारों की मांगों को धार देने का एलान भी किया। इस दौरान जिले भर के सैकड़ों चौकीदार मौजूद रहे। इस मौके पर नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सियाराम यादव ने बताया कि हमारा संगठन ग्रामीण चौकीदारों की विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है।

सियाराम यादव ने कहा कि वर्तमान में मिलने वाले मानदेय ढाई हजार रुपए से इस महंगाई के दौर में चौकीदारों का गुजारा हो पाना काफी मुश्किल हो चुका है, ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे मानदेय धनराशि को बढ़ाया जाए। जिला महासचिव राम भजन यादव ने कहा कि जिले में लगभग साढ़े नौ सौ चौकीदार कार्यरत हैं। बाकी गांव में चौकीदारों की शीघ्र नियुक्ति की जाए। जिन चौकीदारों को नियुक्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उन्हें शीघ्र ही प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। महामंत्री बृजेश यादव ने बताया कि हम चौकीदारों की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण और भत्ता दिया जाना भी शामिल है। चौकीदार संघ ने बताया कि हम लोग चौकीदारों की विभिन्न मांगों को लेकर जिले से लेकर लखनऊ तक संघर्ष करेंगे।

चौकीदार आपराधिक घटनाओं में पर अंकुश लगाने में निभाते हैं अहम रोल

बता दें, ग्रामीण चौकीदार पुलिस प्रशासन की मदद के लिए और गांव में होने वाली आपराधिक घटनाओं में पर अंकुश लगाने में अहम रोल निभाते हैं। चौकीदार थाना पुलिस के ग्रामीण स्तर पर सूचना आदान-प्रदान करने के वाहक होते हैं।

 
 '