वाराणसी कैंट से बनारस स्टेशन शिफ्ट होगी कामायनी एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का दबाव कम करने की कवायद चल रही है। इसके तहत यहां से बनकर चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस सहित छह जोड़ी गाड़ियों को नजदीकी रेलवे स्टेशन शिफ्ट किया जाएगा। इस बाबत रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। अब संचालन की तिथि घोषित होने का इंतजार है।
कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित रिमाडलिंग के कार्य को गति देने के उद्देश्य से यहां ट्रेनों का दबाव कम करने की कवायद चल रही है। उत्तर रेलवे प्रशासन ने यहां संचालित कुछ गाड़ियों के अन्यत्र स्थानांतरण को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा था।
ये गाड़ियां जाएंगी बनारस स्टेशन
- 14219/20 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस
- 22969/70 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस
- 11071/72 एलटीटी एक्सप्रेस
- 22407/08 आनंद विहार टर्मिनस
- 14265/67 देहरादून एक्सप्रेस
- 04267/68 वाराणसी - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
बनारस स्टेशन पर नई गाड़ियों के संचालन के लिए क्षमता विकसित की जा चुकी है। कुछ कार्य शेष है, जिन्हे जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।- अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे।
विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं का दल चेन्नई रवाना : दक्षिण भारतीय यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोमवार को बनारस स्टेशन (मंडुआडीह स्टेशन) से रात्रि आठ बजे गाड़ी संख्या - 05120 बनारस - चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलाई गई। प्लेटफार्म नंबर आठ से रवाना इस ट्रेन की सभी सीटें फूल थी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन ज्ञानपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बालहरशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुड़ाम, वारंगल, विजयवाड़ा एव नेल्लौर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 8.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार तथा शयनयान श्रेणी के दस कोच समेत 16 बोगियां लगाई गई है। सिकंदराबाद भेजे गए सैकड़ो यात्रीउग्र प्रदर्शन के बीच ट्रेनों के निरस्त होने से शहर में फंसे दक्षिण भारतीय सैलानियों को लेकर विशेष ट्रेन सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गई।