Sarso Tel Ka Rate: सरसों तेल का थोक भाव घटने के बावजूद उपभोक्ताओं को मिल रहा महंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Sarso Tel Ka Rate: सरसों तेल (Sarso Tel Ka Rate Today) के मामले में थोक भाव घटने के बाद भी उपभोक्ताओं को 150-151 रुपये लीटर के बजाय एमआरपी की आड़ में इसे 190-210 रुपये लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है। सरकार को पहले एमआरपी व्यवस्था को दुरुस्त करने का इंतजाम करना चाहिए। यह कहना है बाजार के सूत्रों का।
बता दें दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी प्रमुख खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई।
मंडियों में सरसों की आवक में निरंतर कमी
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है। दूसरी ओर बिनौला में कारोबार लगभग रुक गया है। कच्चे पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल में भी कारोबार नगण्य है, लेकिन डॉलर में इनके भाव मजबूत बने हुए हैं। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के कारण सीपीओ और पामोलीन में भी गिरावट देखने को मिली जबकि शिकॉगो एक्सचेंज की गिरावट की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहनों के भाव नरम रहे। सूत्रों ने कहा कि सरसों की आवक घटने से इसका रिफाइंड बनना कम हुआ है पर इसे पूरी तरह से रोकने की आवश्यकता है, क्योंकि बरसात और जाड़े के दिनों में सरसों की मांग बढ़ेगी। इसका इस्तेमाल विशेष रूप से उत्तर भारत में होता है।
गिरावट की वजह
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग 1.5 प्रतिशत टूटा है। विदेशी बाजारों की गिरावट के कारण यहां सभी तेल-तिलहनों के भाव दबाव में रहे और अधिकांश तेल-तिलहनों में गिरावट देखने को मिली।
दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन - 7,465-7,515 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,790 - 6,925 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,655 - 2,845 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,380-2,460 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,420-2,525 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,080 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 6,850-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,550- 6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 6000 से 6200
नया रायड़ा 6100 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1620 से 1630,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1495 से 1500,
सोयाबीन साल्वेंट 1475 से 1480,
पाम तेल 1520 से 1525 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 2200,
कपास्या खली देवास 2200,
कपास्या खली उज्जैन 2200,
कपास्या खली खंडवा 2175
कपास्या खली बुरहानपुर 2175 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 3300 रुपये प्रति क्विंटल।