Today Breaking News

ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों का संचालन बहाल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर सोमवार को रोडवेज बस का संचालन फिर से शुरू हो गया। 12 दिन बाद यह सुविदा शुरू की गई है। ताड़ीघाट बारा हाइवे उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ता है। लोगों ने इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है।

यात्रियों ने बताया कि विभाग की बेरूखी के कारण यात्री सुविधाओं को अनदेखा कर कभी, चुनाव, कभी माघ मेला तो कभी बस में खराबी से लेकर कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर मार्ग पर परिवहन सेवा का संचालन बिना सूचना के बंद कर दिया जाता रहा है। अभी हाल ही में विभाग के द्वारा बिना सूचना के 16 जून से विभाग के द्वारा अकारण इस सेवा का संचालन अचानक बंद कर दिया गया था, जिसके कारण लोगों समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा था ।

प्राइवेट बस आपरेटर वसूलते हैं मनमाना किराया

ग्रामीणों व यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस के संचालन से लोगों को एक तरफ जहां कम किराए में आरामदायक सीट मिल सकेगी, वहीं विभाग को राजस्व के रूप में आय भी हो सकेगी। रोडवेज के न चलने से निजी बस मिनी संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते थे, जिसके चलते इस महगाईं के दौर में उनकी जेबे ढीली करनी पड़ती थी।

25 गावों को जोड़ता है हाइवे

गाजीपुर रोडवेज डिपो के में 75 बसें है, इनमें से चौदह विभिन्न कारणों से खराब होने से डिपो में खड़ी है, शेष 61 बसों से ही किसी तरह विभिन्न रूटो पर इनका संचालन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है बताया कि ताडीघाट बारा हाईवे किनारे करीब पच्चीस गाँव बसे है, इसके अलावा इस मार्ग से सैकडों गाँव जुडे होने से लोगों का आवागमन बना रहता है । रोडवेज डिपो के इंचार्ज राकेश पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस का संचालन शुरू कर दिया गया है, जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढाई जायेगी।

'