गाजीपुर जिले में सड़कें हुई बदहाल, राहगीर परेशान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के पूरे शहर में सीवर पाइप लाइन की खुदाई पिछले एक-डेढ़ साल से चल रही है। ऐसे में आम शहर वासियों की गलियों की बदहाल सड़कों के मरम्मत की बात तो छोड़िए, जिला जज के आवास को जाने वाली सड़क भी कई महीनों से दुरुस्त होने की बाट जोह रही है।
गड्ढों में तब्दील हो चुकी नवापुरा साई मंदिर जाने वाली यह सड़क महीनों पहले सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई थी। पाइप लाइन बिछाने के बाद इस सड़क की मरम्मत आज तक विभागीय अधिकारी नहीं करवा पाए। जिसके चलते खुद जिला जज को गड्ढे में तब्दील सड़क से होकर अपने आवास पर जाना मजबूरी बना हुआ है। एक तरफ जहां हवा बहने पर धूल का गुबार झेलना पड़ता है वहीं बारिश होने पर जलजमाव की समस्या फिसलन के साथ देखने को मिलती है।
पाइप बिछाने के बाद नहीं हुआ मरम्मत
स्थानीय आलोक ने बताया कि यह सड़क जिला कचहरी, जिला जज आवास, साईं मंदिर जाने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। बावजूद इसके सीवर लाइन की पाइप बिछाने के बाद सड़क के गड्ढों को मरम्मत नहीं किया गया। बारिश होने पर सड़क दलदलनुमा हो जाती है और लोगों का आना जाना बेहद कष्ट कारक होता है। चन्द्रभान ने बताया कि जब जिला जज के आवास को जाने वाली सड़क महीनों में भी विभागीय अधिकारी मरम्मत नहीं करवा पाए तो शहर की आम गलियों की उम्मीद लगाना बेमतलब है।
सीवर पाइप लाइन के लिए खुदाई
मालूम हो कि गाजीपुर शहर के अधिकांश मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर सीवर पाइप लाइन के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जहां पाइपलाइन बिछा दी गई है वहां मरम्मत की धीमी गति आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों के अंदर दहशत बनाए हुए हैं। बारिश होने के बाद उन सड़कों से गुजरना परेशानी का सबब साबित होगा। वही जिम्मेदार विभाग जल निगम के एक्सईएन मुकेश पाल सिंह ने बताया कि बारिश से पूर्व सभी सड़कों की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।