गाजीपुर में पिकप ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, 6 को रौंदा, एक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में तेज रफ्तार पिकप ड्राइवर ने नींद में सड़क किनारे सो रहे आधा दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना रविवार सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैण्ड की है।
दरअसल, पिकप वाराणसी से सब्जी लाद कर गाजीपुर आ रही थी। सुबह सुबह गाड़ी जैसे ही नंदगंज बस स्टैण्ड पहुंची तो ड्राइवर को नींद आ गई। जिससे गाड़ी सड़क से उतर गई और एक घर के सामने सो रहे आधा दर्जन लोगों को गाड़ी ने रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने सभी को जल्दी से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां से स्थिति गंभीर होने से पांच घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि सैदपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
टीन शेड तोड़ते हुए जा घुसी पिकप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शांति मौर्या 55 वर्ष अन्य लोगों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी। गाड़ी सबसे पहले उसको रौंदते हुए आगे बढ़ी। शांति के साथ अन्य सदस्य भी सो रहे थे। जिनको रौंदते हुए पिकप टीन शेड में घुस गयी। उसे तोड़ते हुए वह एक गड्ढे में जाकर रूकी। हादसे में शांति की जहां मौत हो गई वहां आशा देवी, राखी, राजू सहित अन्य घायल हो गये।
मौके पर मच गई चीख पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जल्दी से स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाई। एक एक कर घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं पिकप को लोगों ने घेर लिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पिकप और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।