वाराणसी सहित पूर्वांचल में झमाझम बारिश, आकाशीय से बिजली 9 की मौत; ग़ाज़ीपुर प्यासा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी/मिर्जापुर. पूर्वांचल में मौसम का रुख मंगलवार की दोपहर बाद अनुमानों के अनुसार बदला तो झमाझम झूमकर बादलों ने बरसात की। बादलों की आवाजाही के बीच झूमकर बरसे बादलों ने लोगों को खूब राहत दी तो दूसरी ओर उमस से भी बारिश के दौरान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने पूर्व में ही तीन दिनों तक झमाझम बरसात के संकेत दिए थे। उसी अनुरूप ही झमाझम बरसात बादलों ने दोपहर तीन बजे के बाद कराना शुरू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। सप्ताह भर के बाद हुई बरसात ने मानसूनी सक्रियता के भी संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता के बीच बादल झूमकर बरसेंगे।
पूर्वांचल में मौसम का रुख मंगलवार की दोपहर बाद अनुमानों के अनुसार बदला तो झमाझम झूमकर बादलों ने बरसात की। बादलों की आवाजाही के बीच झूमकर बरसे बादलों ने लोगों को खूब राहत दी तो दूसरी ओर उमस से भी बारिश के दौरान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने पूर्व में ही तीन दिनों तक झमाझम बरसात के संकेत दिए थे। उसी अनुरूप ही झमाझम बरसात बादलों ने दोपहर तीन बजे के बाद कराना शुरू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। सप्ताह भर के बाद हुई बरसात ने मानसूनी सक्रियता के भी संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता के बीच बादल झूमकर बरसेंगे।
मानसून इस बार तय समय से करीब सप्ताह भर से अधिक समय से लेट चल रहा है। ऐसे में मंगलवार की दोपहर बाद शुरू हुई बरसात लोगों को राहत भी दे गई। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बादलों की यह सक्रियता मध्य उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है। इसकी वजह से बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होना तय था। दरअसल वातावरण में लोकल हीटिंग और नमी के मेल की वजह से बादल सघन होते गए और देखते ही देखते झमाझम बरसात भी शुरू हो गई। दोपहर बाद से शुरू हुई बरसात आने वाले दिनों में राहत भी देगी।
मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि मानसूनी सक्रियता को मंगलवार के आसपास शुरू होना था। ऐसे में यह बारिश मानसूनी संकेत भी लेकर आई है। झमाझम बरसे बादलों ने मानसूनी सक्रियता का भी संकेत दिया है। अब मौसम बादलों और मानसून के अनुकूल हो चुका है। ऐसे में मानसूनी बादलों की आवाजाही का दौर लोगों को राहत देता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही प्रदेश में पूर्वांचल के हिस्सों में झमाझम बरसात होगी और गरमी से लोगों को बरसात राहत भी देगी।
आकाशीय बिजली से सात की मौत
मिर्जापुर में हलिया के दिघुली गांव निवासी बबलू की 15 वर्षीय बेटी साधना मंगलवार की देर शाम अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने पर कच्चे मकान में प्लास्टिक लगाने लगी कि इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चर्की खुर्द निवासी रामनारायण की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।