Today Breaking News

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों में छापेमारी, FIR दर्ज कर जांच शुरू

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और परेड कोठी में होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से शराब परोसे जाने का भंडाफोड बुधवार की रात आबकारी विभाग की टीम ने किया। होटल के रेस्टोरेंट में खुलेआम लोग शराब पी रहे थे। 

टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब, बीयर की बोतल और केन बरामद करने के साथ होटल संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रात में अचानक कार्रवाई से संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। टीम को देख शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लाेगों को पकड़ने के साथ उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। किसी ने शराब पीलाने का लाइसेंस नहीं लिया था।

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और परेड कोठी में कई होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस में खुलेआम शराब पीने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी। बुधवार को प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह को सूचना मिली कि कैंट में एक होटल में शराब पार्टी चल रही है। उन्होंने टीम गठित कर रात में अचानक होटल सिटी इन पहुंचे और लोगों को खुलेआम शराब पीते देख हैरान हो गए। टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद किया। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विष्णु प्रिया, प्रताप, संदीप गेस्ट हाउस, होटल सिटी इन शराब और बीयर मिला। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर पवन मिश्रा, जिलाजीत सिंह, सुरेंद्र शामिल थे।

'