Protest Against Agnipath Yojana in Ghazipur : युवाओं के आंदोलन के कारण गाजीपुर में हाई अलर्ट, रेल- बस सेवा ठप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Protest Against Agnipath Yojana in Ghazipur : गाजीपुर जिले में युवाओं के रविवार को आंदोलन करने की आशंका के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट रहा। गाजीपुर में रोडवेज और रेल सेवा पूरी तरह से ठप रही। रेलवे स्टेशनों से लेकर हर चौराहों पर पुलिस चक्रमण करती रही।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन |
युवाओं को रोककर पूछताछ करने के बाद आगे जाने दिया। रोडवेज व रेल सेवा पूरी तरह से ठप यात्री परेशान रहे। रविवार को पीजी कालेज व सहजानंद कालेज से छात्रों के सेना भर्ती नई नीति के विरोध की आशंका को देखते हुए सभी सेवाएं ठप कर दी गई है। रोडवेज की बसों को सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। परिसर में फोर्स तैनात है।
गाजीपुर रोडवेज |
गाजीपुर सिटी सहित सभी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे। एडीएम वित्त अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। रेलवे स्टेशन पर फोर्स के अलावा एक भी आदमी नहीं दिखा।
नंदगंज स्टेशन के बाहर सुबह 5 बजे से ही पुलिस बल तैनात रहा। खानपुर क्षेत्र के जनपदीय सीमाओं पर पुलिस की सख्त पहरेदारी की जा रही है। 15 से 35 आयु वर्ग के युवाओं से गहन पूछताछ के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है। गाजीपुर -वाराणसी हाईवे पर सिधौना में बाइक सवार युवकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।