Today Breaking News

वाराणसी में बाहरी बसों के प्रवेश पर रोक, रोडवेज प्रशासन सर्तक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. 20 जून को पुनः प्रदर्शन के ऐलान पर रोडवेज प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। उक्त तिथि में दोपहर एक बजे तक बाहरी बसों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। संभावित खतरा टलने के बाद ही शहर की सीमा में वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि 20 जून को संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सभी तैयारियां चल रही है। आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

रोडवेज डिपो पर बसों का टोटा, यात्री परेशान

रोडवेज के कैंट बस स्टेशन पर शनिवार को गाड़ियों का टोटा रहा। उग्र प्रदर्शन की शिकार गाड़ियों को मरम्मत के लिए वर्कशॉप में भेजा गया था। वहीं, दूसरे जिलों से आने वाली गाडियां घंटों लेट रही। ट्रेनें निरस्त होने पर विकल्प की तलाश में रोडवेज डिपो पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

प्रदर्शनकारियों के निशाने पर रहे रोडवेज प्रशासन ने बीते शुक्रवार को शाम तीन बजे तक परिचालन बहाल तो कर लिया, लेकिन साधन का टोटा होने से दूसरे दिन संचालन प्रभावित रहा। शाम तीन बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना की तुलना में बजे तक सिर्फ 65 बसे ही चलाई जा सकी। रोडवेज प्रशासन ने दूसरे रूट की गाड़ियों को दबाव वाले मार्ग पर चालकर कमी की भारपाई करने का प्रयास किया। जो नाकाफी थे।

सिगरा समेत कैंट स्टेशन परिक्षेत्र में उग्र प्रदर्शन की घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस और लॉज के कमरों को खंगाला। पिछले दो दिनों में गाजीपुर और जौनपुर से आकर ठहरे लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गयी। पुलिस ने होटलों का रजिस्टर चेक किया और गाजीपुर और जौनपुर के ठहरे हुए यात्रियों से जानकारी भी ली है। इसके अलावा होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी चेक किया। हालांकि पुलिस के हाथ कोई ठोस कामयाबी नहीं लगी।

सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि होटलों में गाजीपुर, जौनपुर के लड़को के रुकने की सूचना मिली थी। इसे चेक करने के लिए होटलों लॉज में चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा पहले से कौन लोग आकर रुके हुए थे ये भी जांच किया जा रहा है।

'