Today Breaking News

पीडीडीयू पटना रेल खंड पर 16 मेल, एक्सप्रेस और 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेना भर्ती के नई नीति के विरोध में दो दिनों से लगातार बिहार में छात्रों द्वारा आगजनी व रेलवे पटरी जाम से रेलवे प्रशासन ने शनिवार को तीसरे दिन पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से खुलने व पहुंचने वाली अप डाउन की 16 मेल एक्सप्रेस व 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया। 

इससे रेलवे यात्रियों को परेशानी हुई। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी प्रभारी शिव सागर प्लेटफार्म पर चक्रमण किये। रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में सुबह पहली ट्रेन 12487 सीमांचल एक्सप्रेस सुबह 7:40 बजे पहुंची तो वही डाउन में पहली ट्रेन 2295 संघमित्रा एक्सप्रेस 8:17 बजे पहुंची।

डीडीयू - पटना रूट पर 16 मेल के एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त

बिहार में लगातार दो दिनों से बवाल के कारण रेलवे प्रशासन ने तीसरे दिन शनिवार को अप लाइन की राजेंद्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस, पंजाब मेल,विभूती, फरक्का एक्सप्रेस, श्रमजीवी, सिकंदराबाद, लोकमान्य सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पटना कोटा, पटना काशी जनताब्दी एक्सप्रेस, मगध, संघमित्रा निरस्त रही तो डाउन में कुर्ला राजेंद्रनगर, गरीब रथ एक्सप्रेस,काशी पटना जनसताब्दि एक्सप्रेस, मगध, कोटा पटना, उपासना एक्सप्रेस,सिकंदराबाद एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस निरस्त रही।

'