बनारस में विरोध में उतरे युवाओं ने कैंट स्टेशन और अन्य जगहों पर की तोड़फोड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह से माहौल गरमाने लगा। वाराणसी के कई रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं कैंट स्टेशन के बाहर रोडवेज बस और ठेले आदि को तोड़ दिया गया।
कपसेठी रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कों ने तोड़ने की कोशिश की सिग्नल को इसलिए सी ओ बड़ागांव तहसीलदार राजा तालाब तथा कपसेठी पुलिस गस्त करते हुए। वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर उपद्रवियों ने आग लगाई जिसे रेलवे पुलिस ने बुझा दिया। रोडवेज पर जमकर बसों के शीशे तोड़े गए।
लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़ किया गया। मेन गेट बंद कराया गया। कैंट स्टेशन से लेकर काशी विद्यापीठ तक युवाओं का उमड़ा हुजूम।
दुकानदार पुलिस के साथ खड़े हुए। भारी संख्या में फोर्स पहुंची। गाजीपुर से बड़ी संख्या में लड़के बनारस पहुंचे इसको देखते हुए बस स्टेशन पर डीसीपी सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंची।