Today Breaking News

बनारस में PM नरेन्‍द्र मोदी 1 हजार 8 सौ 12 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्‍यास, देखें लिस्‍ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक बार फ‍िर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। सात जुलाई को उनके संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने 1812.11 करोड़ रुपये की योजनाओं की लिस्‍ट को जारी किया है। इसमें 1220.58 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्‍यास और 591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

कुल 1220.58 करोड़ की 13 योजनाओं का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सात जुलाई को करेंगे। इनमें...

1- सिक्‍स लेन लहरतारा से बीएचयू से विजया चौक - 241.80 करोड़ रुपये

2- फोर लेन पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड - 218.66 करोड़ रुपये

3- फोरलेन कचहरी से संदहा मार्ग - 241.89 करोड़ रुपये

4- सर्किट हाउस में अतिरिक्‍त कम‍रों का निर्माण - 3.74 करोड़ रुपये

5- वाराणसी भदोही ग्रामीण सड़क का सुदृढ़ीकरण -21.98 करोड़ रुपये

6- नई पांच सड़क और चार सीसी रोड का वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण - 8.29 करोड़ रुपये

7- रेलवे ओवर ब्रिज लिंक नंबर 16 सी बाबतपुर रेलवे स्‍टेशन पर बाबतपुर से चौबेपुर मार्ग - 32.77 करोड़ रुपये

8- सारनाथ बुद्धिस्‍ट सर्किट में विश्‍व बैंक के सहयोग से - 72.63 करोड़ रुपये

9- पावन पथ - अष्‍ट विनायक, विनायका और द्वादश ज्‍योर्तिलिंग यात्रा और अष्‍ट भैरव, नौ गौरी यात्रा - 12.52

10- पांच पड़ाव पंचकोशी परिक्रमा मार्ग -39.22 करोड़ रुपये

11- हबीबपुरा वार्ड, चेतगंज वार्ड एक और दो, पियरी कला वार्ड एक और दो, पान दरीबा वार्ड - 27.31 करोड़ रुपये

12- पुनर्विकास डा. संपूर्णांनद खेल स्‍टेडियम सिगरा - 87.36 करोड़ रुपये

13- 68 ग्रामीण पेयजल योजना (हर घर जल) -212.41

591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम नरेन्‍द्र मोदी करेंगे, इनमें...

1- बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज दो - 9.34

2- सिंधोरा में नए पुलिस स्‍टेशन का निर्माण - 6.38

3- पिंडरा में फायर स्‍टेशन का निर्माण -  3.30

4- शिवपुर चुंगी लहरतारा मार्ग फुलवरिया पर वरुणा नदी में पुल- 34.65

5- फोरलेन रेलवे ओवर ब्रिज नार्दर्न रेलवे लिंक नंबर 21A / 2T - 38.11

6- सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक डा. भीमराव आंबेडकर स्‍पोर्टस कांप्‍लेक्‍स बड़ालालपुर - 7.00

7- सिंथेटिक बास्‍केटबाल कोर्ट डा. भीमराव आंबेडकर स्‍पोर्टस कांप्‍लेक्‍स बड़ालालपुर - 1.26

8- दुर्गाकुंड वृद्धाश्रम में थीम पार्क का निर्माण - 4.96

9- सीवर लाइन - 10.62

10- सिस वरुणा वाटर सप्‍लाई लीकेज कार्य निर्माण - 4.22

11- सीवर लाइन कार्य मुकीमगंज और मछोदरी- 2.82

12- ओल्‍ड ट्रंंक सीवर लाइन में ट्रेंचलेस तकनीकी कार्य - 85.87

13- 25782 घरों का सीवर - 107.09

14- पैकफेड से गवर्नमेंट गर्ल्‍स होम - 6.50

15- 33/11 केवीजीआइएस सबस्‍टेशन नगवां में कार्य - 20.65

16- संपूर्णा नंद संस्‍कृत विवि कैंपस के भदोही यूनिट में कई कार्य -  6.26

17- कामेश्‍वर महादेव वार्ड में पुनर्निर्माण -17.09

18- नमो घाट का पुनर्निर्माण - 35.83

19- लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर पर निर्माण -10.00

20- 500 डीजल पेट्रोल चालित नौकाओं का सीएनजी में कन्‍वर्जन - 29.70

21- नमो घाट पर बाथिंग जेटी का निर्माण - 1.95

22- मिर्जामुराद पुलिस स्‍टेशन पर बैरक और विवेचना रूम - 3.47

23- आठ सड़कों का सुदृढ़ीकरण - 9.28

24- फूलपुर सिंधोरा लिंक रोड पर वाइडनिंग - 7.39

25- सुदृढीकरण और वाइडनिंग पिंडरा और कठिरांव - 17.10

26- आइटीआइ महमूरगंज तहसील पिंडरा -14.16

27- सुदृढीकरण और वाइडनिंग धरसौना सिंधोरा रोड - 9.26

28- 7 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण - 11.89

29- अक्षय पात्र कम्‍युनिटी किचन फार बेसिक एजूकेशन अक्षय पात्र फाउंडेशन -13.91

30- दशाश्‍वमेध घाट पर टूरिस्‍ट फैसिलिटी और मार्केट कांप्‍लेक्‍स - 28.69

31- 608 ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैट हरहुआ दासेपुर - 27.32

32- ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर - 5.46

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की बीच चर्चा है कि यहां नई शिक्षा नीति पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन होना है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम पुर्ननिर्माण कार्य फेज वन की नींव रखने के साथ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास संग जनता को भी संबोधित करेंगे। हालांकि जनसभा के लिए स्टेडियम के अलावा अन्य स्थल की भी तलाश हो रही है। 

इसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड के अलावा अन्य स्थल भी हैं। पीएम के आगमन को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क किया गया है। लोक निर्माण विभाग को पंडाल बनाने समेत अन्य कार्यों के टेंडर आदि को फाइनल करने तक का निर्देश दिया जा चुका है। दूसरी तरफ अधिकारियों के बीच यह भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री सात को नहीं आठ जुलाई को आएंगे।

'