गाजीपुर सिटी, सादात और जखनियां में आज प्रदर्शन की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार 20 जून को प्रदेश सरकार ने हाईअलर्ट जारी किया गया है। गाजीपुर समेत समूचा पूर्वांचल सोमवार को हाईअलर्ट मोड पर रहेगा।
आंदोलनकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से गाजीपुर सिटी, सादात और जखनियां स्टेशन पर आंदोलन की चेतावनी दी है। खुफिया विभाग इन पोस्ट के वायरल होने बाद पड़ताल में जुट गया है।
गाजीपुर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने सोमवार आंदोलन की चेतावनी दी है। इसमें गाजीपुर सिटी, सादात और जखनियां रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन शामिल है, वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से रेल रेाकने की भी आशंकाएं हैं। सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को प्लानिंग मिली है जिसके बाद इन स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है।
एसपी और डीएम ने आंदेालनकारियों को किसी भी संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाने की अपील की है। वहीं पुलिस मुख्यालय और एडीजी वाराणसी ने साइबर सेल से भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वालों की जांच करने का निर्देश दिया है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में रविवार को भी पुलिसबल गाजीपुर सिटी स्टेशन पर तैनात रहा। इस दौरान सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार अभिषेक राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।