गाजीपुर में सड़कों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग, युवाओं की ली गई तलाशी, रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अग्निपथ योजना को लेकर राज्य के कई जिलों प्रदर्शन जारी। इसी के मद्देनजर गाजीपुर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जगह जगह रोकर सघन तलाशी की जा रही है। दूसरी ओर जिले के तमाम रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की मुस्तैदी बड़ी हुई दिख रही है।
मालूम हो कि शनिवार को जमानियां में रेलवे स्टेशन पर पथराव और रविवार को गाजीपुर के बंजारीपुर एवं आलमपट्टी आदि क्षेत्रों में युवाओं के प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने पूर्व सैनिकों और युवाओं से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।
गाजीपुर शहर में करंडा क्षेत्र की तरफ से आने वाले युवाओं की तलाशी पीजी कॉलेज चौराहे के पास बैरिकेडिंग कर ली जा रही है। बाइक, टेंपो, कार आदि से आने वाली सवारियों में युवाओं की तलाश कर उनसे पूछताछ करते हुए चेकिंग की जा रही है। बैरिकेडिंग पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मुस्तैद की गई है। कुछ ऐसे ही नजारे शहर को आने वाले अन्य मार्गों पर भी देखने को मिले।
रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स तैनात
वही रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। प्लेटफार्म पर और रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस और जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों से पूछताछ की गई।
प्रशासन से आला अफसरों ने लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की है। साथ ही अग्निपथ योजना को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वालों से दूर रहने की सलाह दी है। फिलहाल, पूरे जिले में पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ चौकसी बढ़ा दी है।