Today Breaking News

KUSUM Yojana Ghazipur: गाजीपुर में किसानों को तीन जुलाई से जारी होगा सोलर पंप का टोकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) PM-KUSUM (Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha & Utthaan Mahabhiyan Ghazipur) में किसानों का पंजीयन तीन जुलाई से प्रारंभ होकर टोकन जारी होने लगेगा। 

PM KUSUM Yojana Ghazipur

इसके लिए किसानों को यूपी एग्रीकल्चर के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। जिले को 79 सोलर पंप वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। टोकन के आधार पर किसान को पहले आओ, पहले पाओ का नियम अपनाते हुए सोलर पंप दिया जाएगा। किसानों को सोलर पंप की स्थापना के लिए 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 

किसान को 40 प्रतिशत राशि का भुगतान वेंडर को करना होगा। शेष 60 प्रतिशत के अनुदान में 30 प्रतिशत भारत सरकार व 30 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस योजना में किसानों को एक, दो, तीन, पांच, 7.5 व 10 एचपी डीसी व एसी सोलर पंप दिया जाएगा। 

लाभार्थी पात्रता व चयन

योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2022-23 के विभिन्न क्षमता के सोलर पंपों की स्थापना के लिए लाभार्थी का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर होगा। 22 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जलस्तर के लिए दो एचपी सरफेस सोलर पंप तथा 50 फीट तक गहराई पर उपयुक्त जलस्तर के लिए दो एचपी उपयुक्त होगा। 150 फीट की गहराई पर तीन एचपी, 200 की गहराई पर पांच एचपी व 300 फीट की गहराई पर 7.5 व 10 एचपी के सोलर पंप का विकल्प चुनना सही होगा।

सोलर की क्षमता के अनुसार लक्ष्य

दो एचपी डीसी सर्फेस-5, दो एचपी एसी सर्फेस-5, दो एचपी डीसी सबमर्सिबल-5, दो एचपी एसी सबमर्सिबल-10, तीन एचपी डीसी सबमर्सिबल-20, तीन एचपी एसी सबमर्सिबल-20, पांच एचपी एसी सबमर्सिबल-़10, साढ़े सात एचपी एसी सबमर्सिबल-2, 10 एचपी एसी सबमर्सिबल-2.

किसान पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए तीन जुलाई से अपना पंजीयन प्रारंभ कर दें। जो किसान पहले पंजीयन कराएगा, उसे योजना का लाभ पहले दिया जाएगा।- अतींद्र सिंह, उपकृषि निदेशक। #PMKUSUMYojanaGhazipur

'