Today Breaking News

आजमगढ़ में पिकअप ने 6 लोगों को कुचला, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में शादी की सालगिरह के कार्यक्रम के बाद हेल्पर ने अचानक पिकअप चला दी जिससे दो बालिका और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरी ओर पिता पु‍त्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों का गंभीर हाल में इलाज चल रहा है। इसरपार गांव में सोमवार की आधी रात को अनियंत्रित पिकअप ने छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो बालिकाएं समेत तीन का गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पिकअप चालक व हेल्पर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

थाना तहबरपुर के इसरपार गांव में रामसमुझ का बेटा पिंटू हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शादी की सालगिरह पर वह गांव आया हुआ था। घर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। एक रिश्तेदार बबलू पिकअप पर खाना बनाने का सामान लेकर सालगिरह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। वह पिकअप को खड़ी कर घर चला गया। पिकअप पर हेल्पर सूरज मौजूद था। रात में लगभग 12 बजे हेल्पर ने पिकअप स्टार्ट कर तेज गति से अचानक आगे बढ़ा दिया। कुछ दूरी पर चारपाई पर सोए हरिराम, उनके पुत्र 19 वर्षीय अंगद व एक अन्य चारपाई पर सोए रामसमुझ को पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही पिता व पुत्र की मौत हो गई। घायल रामसमुझ की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंलवार की सुबह हुई।

पिकअप की चपेट में आने से बालिका भूमि पुत्री संजय, वंदना पुत्री अच्छेलाल व युवक अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। खुशी का माहौल पल भर में गमगीन हो गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के बाद चालक व हेल्पर भाग निकले। पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर चालक व हेल्पर की तलाश में जुट गई है। तहबरपुर थाना प्रभारी राम उजागिर ने बताया कि चालक व हेल्पर की तलाश की जा रही है। कार्यक्रम आयोजित करने वालों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'