Today Breaking News

गाजीपुर में सड़कों पर फिर सज गईं दुकानें, फुटपाथ पर कब्जा, जाम लगने से बढ़ी लोगों की मुसीबत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बंद होते ही फिर से फुटपाथों पर अतिक्रमण शुरू हो गया। सड़कों किनारे फिर से दुकानें सजने लगी हैं। इससे लोगों का आवागमन दिक्कत भरा हो गया है। फिर से जाम लगने लगा है। नगरपालिका प्रशासन-स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लंका तिराहे से लेकर सिटी रेलवे स्टेशन तक फुटपाथ पर अवैध कब्जों की भरमार है। महिला जिला अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर लोगों ने बसेरा बसाने का साथ ही व्यापार कर लिया है, जिससे फुटपाथ पूरी तरह से गायब हो गया है। बंसीबाजार, बाईपास मार्ग, जलनिगम रोड फुटपाथ पर बालू, गिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। महुआबाग से कचहरी रोड में भी लोगों ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा जमा रखा है। दुकान के आगे तखत आदि डालकर कारोबार कर रहे हैं।

एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे अधिकारी

वही विश्वेश्वरगंज तिराहा, मिश्रबाजार चौराहा आदि पर भी अवैध पार्किंग, दुकानदारों ने कब्जा कर दिया है। प्रशासन की उदासीनता के कारण फुटपाथ पर कब्जे करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डाल रहे हैं। पालिका प्रशासन का कहना है कि स्टेशन रोड, लंका, बाईपास मार्ग आदि PWD के अधीन आता है। ऐसे में PWD को अभियान चलाना चाहिए। वहीं प्रशासन व पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान जहां का तहां ठहर गया है। बाजार में दिन भर जाम लगा रहता है।

लोगों ने कार्रवाई की मांग की

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अभी तक नगर क्षेत्र में कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हुई है। स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड जाने वाला मार्ग पर फुटपाथ पर कब्जे के कारण जाम लगता रहता है। लोगों की मांग है कि अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई की जाए।

'