वाराणसी जाने वाली मेमो ट्रेन का परिचालन बंद होने से यात्री परेशान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेना भर्ती की नई नीति के विरोध में छात्रों के बवाल से बीते 18 जून से बंद पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होने से लोकल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
पटना से वाराणसी के बीच चलने वाली 03298 मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद होने से बारा, गहमर, भदौरा, दिलदारनगर, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुछमन व डीडीयू जाने वाले यात्रियों को दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। सुबह 10:17 बजे व 10 बजे दिलदारनगर में ट्रेन मिलने से यात्री दोपहर एक बजे तक कम किराया में वाराणसी पहुंच जाते थे लेकिन एक सप्ताह से इसका परिचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं।
13209/13210 मेमो पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव
पटना से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13209/13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमो पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। अब नए समय के अनुसार गाड़ी संख्या 13209 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमो पैसेंजर पटना से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 15.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 13210 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमो पैसेंजर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 15.40 बजे प्रस्थान कर 22.40 बजे पटना पहुंचेगी। हालांकि 13209 मेमो पैसेंजर शुक्रवार को तीन घंटा देरी से पहुंची। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।