Today Breaking News

गाजीपुर में पंचायत भवन में सोते मिले सफाईकर्मी, पंचायत राज अधिकारी बोले - होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद तहसील के बिरनो क्षेत्र में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सफाई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पंचायत भवन में खर्राटे ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि विकासखंड के बिरनो ग्राम सभा में मिनी सचिवालय में दो सफाईकर्मी दया यादव और शिवम ड्यूटी के दौरान दोपहर के समय सोते हुए मिले ।

लोगों का कहना है कि एक तरफ डीएम गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग लगातार कर रहे हैं। उन्होंने आदेश जारी किया था कि जनपद के सभी सफाई कर्मी अपनी तैनाती वाली ग्राम सभा में एक निश्चित समय तक जरूर उपस्थित रहें और अपना कार्य करें । जिला मुख्यालय प्रबंधक टीम में शामिल मुख्य विकास अधिकारी सहित पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य कई अधिकारी गांव में तैनात पंचायत विकास सचिव से रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांव में चल रही योजनाओं की जानकारी ग्राम प्रधान व सचिव की मौजूदा स्थिति सफाई कर्मियों का कार्य एवं अन्य होने वाले विकास कार्यों की लगातार जानकारी लिया जा रहा है ।

सरकार की ओर से विकास के पैसे का पूरा सदुपयोग हो सके और लापरवाह ग्राम प्रधानों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी चिन्हित किया जा सके । पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि गांव के विकास के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो गई है । इसके लिए ग्राम सभाओं में बने मिनी शौचालय व पंचायत भवनों में तैनात किए गए।

पंचायत सहायकों को लगाया गया है ।जिससे मॉनिटरिंग आसान हो गई है। वहीं सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान सोते हुए वीडियो वायरल के सन्दर्भ में पंचायत राज अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल वीडियो में कर्मचारियों का पता चल चुका है। यह बड़ी लापरवाही है। यह क्षम्य नहीं है । दोषियों के खिलाफ निश्चित कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

'