भूमि विवाद में भतीजों ने पीट-पीटकर की वृद्ध की हत्या - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हरिहरपुर गांव के रमगढ़वा बस्ती में वृद्ध किसान कथरु यादव (75) की उनके भतीजों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। कथरु और उनके भाई पथरु के परिवार में जमकर मारपीट और तोड़ फोड़ भी हुई। घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलिराम प्रसाद ने पहुंचकर तनाव को संभाला। वहीं हत्या करने के बाद थाने पहुंचे सगे भाई जयराम यादव और बृजेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कथरु और उनके भाई स्व. पथरु के परिवार के बीच पुराना भूमि विवाद चल रहा है। दोनों परिवारों में मुकदमाबाजी के साथ ही कई बार मारपीट भी हो चुकी है। गुरुवार की सुबह दोनों परिवारों में एक नव निर्मित मकान को लेकर पंचायत हो रही थी। इसके बाद कथरु अपने घर से दो सौ मीटर दूर खेतों में हरा चारा काटने चले गए। चारा का बोझ सिर पर लेकर लौट रहे थे कि उनके दो भतीजों व अन्य ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
जान बचाने की गुहार लगाते हुए कथरु घर की ओर भागे। इसके बाद भतीजे राजेश, बृजेश और राहुल पुत्र जयराम ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से मारकर घायल कर दिया। करीब सौ मीटर भागने के बाद कथरु सड़क के नीचे खेत में गिर पड़े। उनके गिरने के बाद हमलावरों ने उन्हें राड से सिर पर प्रहार किया। सिर पर चोट लगने के बाद कान व सिर से खून निकलने लगा। दूसरे खेत में काम कर रहे कथरु के बेटे सुरेंद्र और वीरेंद्र बचाने के लिए दौड़ पड़े।
उधर दादा को बचाने आयीं मोनी, अंशु, सुमन, आराधना के साथ वीरेंद्र, राजेंद्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। गांववालों की भीड़ बढ़ते देख हमलवार भाग निकले। इधर कथरु की पत्नी बुधना देवी अपने छोटे बेटे राजेंद्र यादव के साथ आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है। पति की मृत्यु की सूचना पाकर वह बेहोश हो गईं। जिन्हें इलाज के बाद राजेंद्र लेकर घर आ रहे हैं। एसपी रामबदन सिंह ने घंटों घटना स्थल का जायजा लिया और हत्यारोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
पुत्र वीरेंद्र ने स्व. पथरु के तीन पुत्र बृजेश, राजेश, जयराम और राहुल पुत्र जयराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। उधर, घटना के बाद आरोपित सगे भाई जयराम यादव और बृजेश यादव ने थाने पहुंचकर खुद का बचाव करते हुए पुलिस को बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं। शक होने पर पुलिस ने उन्हें बैठा लिया।
आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के घर बोला हमला
मृतक के स्वजन के साथ आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के घर हमला बोल दिया। उनके घर की सभी महिला व पुरुष सदस्य घर छोड़कर भाग गए। भीड़ हमलवारों के घर पहुंचकर ट्रैक्टर से उनके घर के बरामदे का सीमेंटेड खंभा तोड़ दिया। दो कमरों में रखे सामान, बिस्तर, अनाज और चौकी, चारपाई सहित अन्य सामान को तीतर-बितर कर तोड़-फोड़ किया।
पथरु की मौत के बाद शुरू हो गया विवाद
पथरु का जमीनी विवाद पांच वर्ष पूर्व बड़े भाई पथरु के मरने के बाद ही शुरू हो गया था। कथरु को सुरेंद्र, वीरेंद्र और राजेंद्र तीन पुत्र है। स्व. पथरु को जयराम, राजेश, बृजेश, सियाराम चार पुत्र हैं और एक पुत्र हीरालाल वर्षों पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है।
कथरु का पोता अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 हाकी का खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 हाकी खिलाड़ी अजय यादव ने अपने दादा की हत्या की खबर सुनते ही अठगांवा स्टेडियम में प्रैक्टिस छोड़कर पहुंचे और दादा के शव को लेकर बिलखने लगे।
जाए द हो भइया, मत मारा हो राम
हरिहरपुर के रमगढ़वा बस्ती में दो परिवारों के बीच एक नवनिर्मित पंपिग सेट के छत से पानी निकास को लेकर विवाद हुआ था। कथरु की हत्या में प्रयुक्त खून के धब्बे लगीं पांच लाठियां और एक राड के साथ पुलिस ने लाठियों में लगाए जाने वाले लोहे की कड़ियां भी बरामद की हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपने शरीर पर पड़ते हर वार के साथ कथरु 'जाए द हो भइया, मत मारा हो राम' कहते रहे और भागते रहे। गिरने के बाद आखिरी चीत्कार उन्होंने अपने बेटे राजेंद्र को लगाकर सदा के लिए चिरनिद्रा में सो गए।
मकान बनाने और पानी निकालने को लेकर सगे भाई कतरु और पथरु के परिवार के बीच झगड़ा हुआ है। चार नामजद लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।