Today Breaking News

10 साल बाद खत्म हुआ झगड़ा, 75 वर्षीय पति-पत्नी समझौते के बाद फूट-फूट कर रोये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आपको पता है कि मैं 10 साल तक किस प्रकार जिंदा रही। हर पल आपको याद किया। लेकिन अपने ही कमाये पैसे ने हमें एक-दूसरे से अलग कर दिया। मैंने तो कुछ किया ही नहीं। 

तुमने ही मेरे खिलाफ इस उम्र में केस डाल दिया। इतना कहकर दोनों एक-दूसरे से गले मिलकर रोने लगे। ये किसी फिल्म का दृश्य नहीं, बल्कि परिवार परामर्श केंद्र में 10 साल से अलग रह रहे 75 वर्षीय दंपत्ति थे। जो आज समझौता होने के बाद फूट-फूट कर रोए फिर एक साथ घर गये।

केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि आपसी सामंजस्य और कुछ गलफहमियों की वजह से दंपत्ति 10 साल तक एक -दूसरे से अलग रहे। मामला जायदाद के बंटवारे को लेकर था। सदर क्षेत्र के रहने वाले दंपत्ति अपने ही बेटे और बेटी के चक्कर में अलग रहे। मां बेटी के साथ रहती थी। तो वहीं पिता बेटे के साथ रहते थे। 

माता-पिता की लड़ाई में जब बेटी हस्तक्षेप करती थी। तो बेटे को पसंद नहीं होता था। जिसके बुजुर्ग पति-पत्नी के बीच गलत फहमी हो गयी। एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते थे। इस उम्र में मारपीट तक की नौबत आ गयी थी। सदर थाने से लेकर एसएसपी तक मामला पहुंच गया था।

'