गाजीपुर में विकास कार्यों की पड़ताल करने पहुंचे अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर ब्लाक के सरवरपुर गांव में रविवार को ग्रामप्रधान उर्मिला देवी द्वारा कराए गए मनरेगा कार्यों की जांच-पड़ताल की गई। जिलाधिकारी को मिली शिकायत के आधार पर जांच अधिकारी उपायुक्त जिला उद्योग अजय कुमार गुप्ता ने करीब 54 कार्यों की शिकायत निस्तारण के लिए रविवार को पंचायत भवन में एक बैठक आहूत कर सभी ग्रामवासियों और लाभार्थियों से जानकारी ली। शिकायतकर्ता शिवकुमार यादव व अन्य लोगों की सूचना पर करीब एक दर्जन कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया।
लगातार दूसरी बार प्रधानी कर रहीं उर्मिला देवी के सरवरपुर गांव में मौके पर मौजूद लाभार्थियों से पिछले छह वर्षों में बनाये गए शौचालय, नाली, खड़ंजा, पीएम आवास के संदर्भ में जानकारी जुटाई गई। जाब कार्ड धारकों द्वारा कराए गए कार्य की सूची संकलित की गई। शिकायतकर्ता ने पौधरोपण, पक्की नाली निर्माण, मेड़बंदी, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, मिट्टी कार्य, पक्की सड़कें, पोखरी खोदाई, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट और हैंडपंप संबंधी करीब चार दर्जन शिकायतों का पुलिदा जांच अधिकारी को सौंपा था।
जांच अधिकारी ने बिदुवार एक-एक कार्यों का शिकायतकर्ता और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंदन यादव सहित ग्राम्य सचिव व अन्य ग्रामीणों से लिखित बयान लिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए खानपुर थाने से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जांच अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बिदुवार सभी शिकायतों का ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच कार्य दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहेगा।