गाजीपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 8 हुई एक्टिव केसों की संख्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जनपद में मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव केस 8 है। जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं पड़ोसी जनपद वाराणसी की बात करें तो 1 दिन पूर्व रविवार को एक साथ 12 मरीज मिले थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद हमारे पड़ोस का जनपद है। और वाराणसी से व्यावसायिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां जुड़ी हुई हैं। जिस तरह से वाराणसी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उसको देखते हुए हम सभी को एलर्ट मोड में हो जाना चाहिए। इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
प्रतिरक्षण अधिकारी बोले, कोरोना गाइडलाइन को बनाएं आदत
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के जारी गाइडलाइ नमरीजों की संख्या कम होने पर खत्म नहीं हो गई है। बल्कि उसे हमें और आपको अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पालन करना चाहिए और इसे आदत बना लेना चाहिए। जिससे कि अपने जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा ना होने पाए।