Today Breaking News

अब गैस का कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जमानत राशि हुई 2200, बढ़ी हुई राशि आज से लागू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तहत एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं लिया है अब उन्हें कनेक्शन के लिए भारी भरकम राशि चुकानी पड़ेगी। कारण कि अब जमानत राशि 1450 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दी गई है। रेगुलेटर की भी कीमत 150 से बढ़ा कर 250 रुपये कर दिया गया है। पहले जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया था उनको 1700 रुपये की बचत होती थी।

एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि जिले में 11 लाख गैस के कनेक्शन हैं। इसमें लगभग दो लाख उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन हैं। बताया कि सिंगल गैस सिलेंडर वाले कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को गैस के लिए 1066, पाइप के लिए 190, रेगुलेटर के लिए 150 रुपये के साथ ही 1450 रुपये जमानत राशि देनी पड़ती थी। वहीं चूल्हा उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार 1600 से 2500 रुपये तक लेते थे। अब 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस कनेक्शन पर जमानत राशि 2200 रुपये देना पड़ेगा।

बढ़ी हुई राशि 16 जून से लागू हो रही है। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 4400 रुपये सिर्फ सिलेंडर की सिक्योरिटी के मद में ही देने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अनुसार पांच किलोग्राम के सिलेंडर की जमानत राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है। चौबे ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1064 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 190 रुपये देने होंगे।

'