रेल पटरियों को नमी से बचाने को डाले नए स्लीपर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट ब्रांच लाइल में रेलवे द्वारा रेल पटरियों को नमी से बचने के लिए ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन से दिलदारनगर स्टेशन से तीन किलोमीटर तक जमीन में नमी को रोकने के लिए काम शुरू हो गया। स्लीपर के नीचे जिओ टेक्सटाइल का कपड़ा लगाकर रेल स्लीपर बिछाए जा रहे हैं। इसके साथ ही रेल पटरी को ऊंचा किया गया।
रेल अभियंत्रण विभाग की ओर से प्रत्येक दिवस पर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक 4 घण्टा तक ब्लॉक लगाया गया। इसके बाद ब्लास्ट किलिनिग मशीन से कार्य किया गया। इसमें इंजीनियरिंग, सिग्नल और निर्माण विभाग की टीमें जुट रही। इस कार्य को जल्द पूर्ण करने का विभागीय अधिकारियों दिया निर्देश।
दिलदारनगर स्टेशन से सोनवाल तक नया 60 केजी का रेल पटरी व स्लीपर लगाकर रेल पटरी को ऊंचा किया जायेगा। इसके बाद रेल पटरी पर नया गिट्टी डाल कर दिलदारनगर से सोनवाल तक बेहतर रेल परिचालन के लिए दुरुस्त कर दिया जायेगा।इस मौके पर सहायक अभियंता बक्सर राजेश मीना, वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार, सहायक रेल पथ निरीक्षक समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।