ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल परियोजना में लापरवाही क्षम्य नहीं - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल परियोजना के निर्माण के सिलसिले में अब तक हुए निर्माण कार्यों के समीक्षा और भौतिक सत्यापन के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (प्रिसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) कमल नयन सीपीएम विकास चंद्रा के साथ गुरुवार को अचानक कोलकाता से गाजीपुर पहुंचे।
उन्होंने निरीक्षण के बाद रेलवे के गेस्ट हाउस में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चेताया कि पीएमओ का सख्त हिदायत है कि यह परियोजना दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जानी चाहिए। कहा कि निर्धारित अवधि का कार्यदायी संस्थाओं सहित अन्य को ध्यान रखना होगा। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं है।
इसके उपरांत उनका काफिला सीधे सोनवल निर्माणाधीन स्टेशन पहुंचा, जहां मेगा ब्लाक वाले जगह चल रहे कार्यों का व बिछाई जा रही नई रेल लाइन व पुलियों को देखा। कहा कि मेगा ब्लाक की अवधि 23 अप्रैल तक कार्य पूरा होना चाहिए। इसे जल्द पूरा करें। इसके बाद वह सीधे रेल सह रोड ब्रिज के निरीक्षण के लिए निकल पड़े।
जहां पहुंचते ही पहले दोनों अधिकारियों ने ऊपर चढ़कर निमार्णाधीन रेल सह रोड ब्रिज का निरीक्षण किया। आरवीएनएल के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कमल नयन ने बताया कि पीएमओ की नजर सीधे इस परियोजना पर है। परियोजना के निरीक्षण के सिलसिले में पीएमओ के अधिकारी व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कभी धमक सकते हैं। परियोजना का निर्माण तेजी से जारी है। समय से पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसपी सिग्ला के परियोजना प्रबंधक अमनदीप गोयल, डीपीएम सुनील सिंह, राकेश कुमार, जीपीटी के जीएम गौतम सरकार, एमजी गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर रितेश सिंह, सर्वेयर अजय राय, मनोज थपलियाल आदि मौजूद रहे।