Today Breaking News

अभियान चलाकर मोतियाबिंद से मुक्‍त करें गाजीपुर जिले को- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे मोतियाबिन्द के बैकलॉग को समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 3 वर्षीय राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान चलाकर प्रदेश को मोतियाबिन्द बैकलॉग मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में बैठक जिला पंचायत सभागार मे बैठक सम्पन्न हुआ। 

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार स्तर पर लिये गये निर्णय के क्रम में राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के सभी प्रदेशों / जनपदों / ब्लाकों में वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक तीन वर्षीय राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान को मिशन मोड में चलाकर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 16 प्रतिशत नागरिकों के नेत्रों की स्क्रीनिंग कर पंजीकृत किया जाना एवं पंजीकृत लाभार्थियों का अधिक से अधिक ऑपरेशन कर प्रदेश को मोतियाबिन्द बैकलॉग मुक्त किया जाना है। 

यह अभियान को जून-2022 से ही प्रारम्भ किया जाना है ।  बैठक मे बताया गया कि ग्राम स्तर पर उपलब्ध आशा ,एमपीडब्ल्यू एवं ए.एन.एम. के द्वारा कराये गये मोतियाबिन्द ग्रसित मरीजों के सर्वे के आधार पर उपलब्ध डाटा के अनुसार सभी ब्लाकों में राजकीय / एनजीओ/ तकनीकी रूप से सक्षम निजी चिकित्सालयों में अधिक से अधिक मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराते हुए ब्लाक एवं जनपद को मोतियाबिन्द बैकलॉग मुक्त कराया जाना है । बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविन्द, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी पी सिन्हा, के.के. वर्मा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एम ओ वाई सी एवं प्राइवेट अस्पताल तथां संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

'