गाजीपुर में खस्ताहाल सड़कों की नहीं हुई मरम्मत, बारिश के बाद बदहाल सड़कें बनेगी मुसीबत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मानसून आने की संभावना है, लेकिन अभी तक खस्ताहाल सड़कों के मरम्मत कार्य नहीं शुरू कराया गया है। ऐसे में बारिश होते लोगों को फिर दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। हादसों का डर भी रहेगा। विभागीय अधिकारी 30 जून तक मरम्मत की बात कह रहे हैं। गाजीपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग महीनों से जर्जर है। अफीम फैक्ट्री से जिला न्यायालय आने वाले मार्ग पर 25 हजार आबादी आवागमन करती है। मार्ग पर सीवर खुदाई के चलते निकली मिट्टी राहगीरों को जख्म दे रही है।
गाजीपुर की बदहाल सड़क |
गलियों की खोद दी गईं है सड़कें
विनोद ने बताया कि शहर में सिवरेज निर्माण के चलते गलियों से लेकर प्रमुख मार्गों तक को खोद दिया गया है। ज्यादातर सड़कें महीनों से मरम्मत के इंतेजार में है। सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई, कई सड़कें कच्ची हो गई है। वाहनों के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है। उड़ने वाली धूल मार्ग पर गुजरने वाले पैदल राहगीरों, दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। सबसे अधिक परेशानी श्वास, अस्थमा के रोगियों को हो रही है। ददरीघाट, राधेनगर, बडीबाग, नवापुरा, नख्खास, लालदरवाजा समेत तमाम मोहल्लों के यही हालात हैं। सीवरेज खुदाई ने नाक में दम कर रखी है।
बारिश में परेशानी का सबब बनेगी सड़कें
संतोष गुप्ता ने कहा कि पूरी गर्मी धूल झेलने के बाद अब मरम्मत न होने के कारण इन सड़कों से गुजरना बारिश में और भी जोखिम भरा हो जाएगा। सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बनेंगे। वहीं सीवर पाइप लाइन कार्य की कार्यदायी संस्था जल निगम के आला अफसरों की मानें तो 30 जून तक सड़कों की मरम्मत कर ली जाएगी।