Today Breaking News

Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्वांचल के रास्ते दे रहा दस्तक, वातावरण में नमी में इजाफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भीषण गर्मियों का लंबा दौर बीतने के बाद अब मानसून उत्तर प्रदेश की चौखट पर आ पहुंचा है। गर्मियों का चरम सब बीतने के बाद पारे में कमी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने जल्द मानसून सक्रिय होने का संकेत दिया है। वहीं बंगाल की खाड़ी से पहुंची पर्याप्त नमी बूंदाबांदी भी करा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही बादलों की सक्रियता भी होगी और बारिश से तापमान में कमी भी आएगी। वहीं उमस में भी इजाफा होने की उम्मीद है।

बीते चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 90 फीसद और न्यूनतम 55 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सॅटॅलाइट तस्वीरों के अनुसार पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही के साथ ही वातावरण में नमी में भी पर्याप्त इजाफा हुआ है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि जल्द ही बादलों की भी सक्रियता का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मानसून भी दो से चार दिन में दस्तक देने की ओर है।

पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश की दहलीज पर एक दिन पूर्व मानसूनी सक्रियता का दौर बना था। अब दोबारा बादलों की आवाजाही की उम्मीद इस लिहाज से बनी है कि वातावरण में नमी में इजाफा हुआ है। नमी में इजाफा होने के बाद से ही आर्द्रता 90 फीसद तक जा पहुंची है। इस लिहाज से मानसूनी सक्रियता और बादलों की आवाजाही अधिक दूर नहीं है। माना जा रहा है कि उमस में इजाफा होने के साथ ही अब गर्मी का दौर भी कम हो जाएगा। हालांकि उमस से लोग पसीना पसीना भी खूब हो रहे हैं। औसत मानसून उम्मीद के मुताबिक सितंबर माह के अंत तक पर्याप्त बारिश करायेगी।

'