गाजीपुर में 20 जून तक मानसून आने की उम्मीद, बादल छाए रहने से गर्मी से राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मानसून के आगमन की आहट शुरू हो चुकी है। अनुमानों के अनुसार मानसून बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के रास्ते दस्तक दे सकता है। मानसूनी सक्रियता का रुख शुरू होने के साथ ही एक दिन पूर्व मानसून बिहार में ठिठक भले ही गया हो, लेकिन अब यह सक्रिय होने की ओर है। बिहार में मानसूनी सक्रियता बेहतर होने के बाद अब मानसून उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया 17 से 20 जून के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की सम्भावना है।
आने वाले दो दिन गाजीपुर जिले में हल्की बूंदा-बांदी के साथ हल्की आंधी की सम्भावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। बताया कि आने वाले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
बारिश के बन रहे आसार
माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और आसपास दोबारा मानसूनी सक्रियता का रुख होने की वजह से दस दिनों से ठहारा मानसून अब आगे बढ़ सकता है। बिहार और छत्तीसगढ़ में बादलों की आवाजाही मानसून की राह प्रशस्त कर रही है। फिलहाल आसमान में बादलों की वजह से शुक्रवार को तापमान में कमी देखने को मिली, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं।