ताड़ीघाट दिलदानगर रूट पर कब शुरू होगा मेमू ट्रेन का परिचालन, जानिए ताजा अपडेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत ताड़ीघाट दिलदानगर ब्रांच लाइन (tarighat dildarnagar branch railway line) पर सोनवल के समीप करीब 2500 मीटर लाइन के डिस्मेंटलिंग और उच्चीकरण हेतु मेगा ब्लाक के लिए निर्धारित 58 दिन बीत गये मगर अभी तक कार्य पूरा न होने से मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका है। जिसके चलते यात्रियों सहित अन्य लोगों को तमाम तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है।
यात्रियों ने बताया कि जिस कच्छप तरीके से यह कार्य चल रहा है, नहीं लगता कि यह कार्य पूरा जल्द पूरा हो सकेगा। यात्रियों ने बताया कि धीमे कार्य का ही नतीजा है कि 58 दिनों के मेगा ब्लाक की निर्धारित तारीख बीत गया बावजूद अभी भी पुरानी रेल लाइन को निकालकर उसका उच्चीकरण कर न ई लाइन बिछाने का कार्य अभी भी चल रहा है।
वेल्डिंग मशीन से ट्रैक जोड़ने का काम बेहद स्लो चल रहा है
यात्रियों ने बताया कि फ्लैश बट्ट रेल वेलडिंग मशीन से ट्रैक को जोडने का काम भी कच्छप गति से चल रहा है, नया स्लीपर लगाए जाने व गिट्टी डालने के बाद अभी इसकी मैनुअल पैकिंग कि जा रही, जबकि डियूमेटिक प्लेसर पैकिंग मशीन से यह काम काफी पहले हो जाना चाहिए था। बताया कि डिस्मेंटलिंग एरिया में अभी भी पोर्टल कालम ओ एच ई मास्ट और वायर लगाने का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है, यह काम भी काफी धीमे गति से चल रहा है ।
21 जून तय थी डेडलाइन
मालूम हो कि ताड़ीघाट मऊ नई रेल लाइन (mau to tarighat new rail line) के विस्तारिकरण के तहत सोनवल के पास नया स्टेशन बन रहा है। इसके लिए पुरानी लाइन के डिस्मेंटलिंग कर नये लाइन के समान लेबलिंग के लिए बीते 23 अप्रैल से 21 जून तक मेगा ब्लाक की हरी झंडी पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तरफ से कार्यदायी संस्था को मिली थी। ताकि, सभी निर्धारित कार्य समय के अंदर पूरा कर लिए जा सके। आर वी एन एल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि डिस्मेंटलिंग का अधिकांश काम हो चुका है। शेष अन्य कार्य जल्द यह पूरा कर लिया जायेगा।