Manduri Airport Kab Chalu Hoga? Azamgarh Airport News: उड्डयन निदेशालय भेजी गई मंदुरी हवाईअड्डे की रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. Manduri Airport Kab Chalu Hoga? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport Azamgarh) से जल्द ही हवाई जहाज की सेवा मिलने की संभावना बढ़ गई है। एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी को हैंडओवर करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मंदुरी हवाईअड्डे पर मौजूद सामानों की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग को भेज दी है। लखनऊ से हरी झंडी मिलते ही लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी के देखरेख में हवाई जहाज की सेवा शुरू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में मंदुरी हवाईअड्डे के भवन का इंफ्रास्टक्चर, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक उपकरण, एक्सरे मशीन, ट्राली, कुर्सी आदि शामिल हैं। हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया में पिछले दिनों एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी के डायरेक्टर और डीएम विशाल भारद्वाज ने मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport Azamgarh) का निरीक्षण किया था। डीएम ने एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह को हवाईअड्डे पर मौजूद सामानों की सूची तैयार कर उड्डयन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए थे।
ओडीओपी से जुड़े निजामाबाद व मुबारकपुर के हस्तशिल्पियों में जगी उम्मीद: मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport Azamgarh) से हवाई जहाज सेवा शुरू होने से जिले के लघु उद्योग को भी नए पंख लगेंगे। परंपरागत हस्तशिल्पियों का कारोबार बढ़ेगा। बाहर के व्यापारियों के आने से एक जिला एक उत्पाद में चयनित निजामाबाद की ब्लैक पाटरी और मुबारकपुर की वस्त्र उद्याेग व रेशमी साड़ी को बाजार मिलेगा। सड़कों की स्थिति खराब होने से बाहर से व्यापारी कम पहुंचते हैं। लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद मंदुरी एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद बाहर से व्यापारियों की आवागमन की संभावना बढ़ जाएगी। इससे ओडीओपी से जुड़े कारोबारियों में एक नई उम्मीद जगी है।
20 सीटर प्लेन की शुरू हो सकती है उड़ान : मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport Azamgarh) से हवाई जहाज की सेवा शुरू होने की संभावना से जनपदवासी काफी उत्साहित हैं। संभावना है कि पहले 20 सीटर प्लेन से उड़ान शुरू हो सकती है। इसके बाद यदि जरूरत होगी तो सीटों की संख्या बढ़ सकती है। एसडीएम सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि हैंडओवर से पहले एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी की टीम ने मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport Azamgarh) पर उपलब्ध सामानों के बारे में जो जानकारी मांगी थी जिसकी सूची तैयार कर भेज दी गई है। जल्द ही इसके हैंडओवर होने की संभावना है। हैंडओवर होने के बाद लाइसेंसिंग की प्रकिया शुरू होगी।
बोले अधिकारी : ‘‘मंदुरी हवाईअड्डे (Manduri Airport) को एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी को हैंडओवर किया जाना है। एयरपोर्ट निर्देश के सामानों की सूची तैयार कर रिपोर्ट उत्तर प्रदेश उड्डयन निदेशालय भेज दी गई है। लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हवाई जहाज की सेवा शुरू होगी। -अनिल कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन, आजमगढ़।