गाजीपुर में अग्निपथ हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये उकसाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवरई में जमानियां रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ के विराेध में शनिवार को पथराव हुआ था। मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वहीं मंगलवार देर शाम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर युवाओं को स्टेशन पर इकठ्ठे होकर हिंसा के लिए उकसाया था। उसने इस संबंध में स्टेटस लगाया था।
मालगाड़ी और लेवल क्रासिंग पर चलाए थे पत्थर
अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने शनिवार को जमानियां रेलवे स्टेशन और लेवल क्रासिंग पर जमकर पत्थरबाजी की थी। जिस कारण अफरातफरी मच गयी थी। अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी और लेवल क्रासिंग पर युवाओं ने पत्थरबाजी की थी। जिसमें रेलवे स्टेशन पर लगा कोच इंडिकेटर और बल्ब आदि क्षतिग्रस्त हो गये थे। एसडीएम भारत भार्गव, कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह और आरपीएफ ने स्थिति को संभाला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी की पहचान की थी।
स्टेशन चौकी प्रभारी वंशबहादुर सिंह ने मुख्य आरोपी फैज अहमद (19) पुत्र मुमताज निवासी जमानियाँ कस्बा कानूनगो मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शनिवार को अग्निपथ के विरोध में हिंसा भड़काने के लिए स्टेटस लगाया था। आरोपी को जमानियाँ रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भारतीय रेल अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।