Today Breaking News

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, शिखर का हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त होकर गिरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी.  मान्धातेश्वर महादेव मंदिर का ऊपरी हिस्सा मंगलवार को हुई बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर का हिस्‍सा टूटकर गिरा तो उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। जिससे हादसा होने से बच गया।

मंगलवार की दोपहर बाद हुई बरसात के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित महादेव के मंदिर पर भारी बारिश और बिजली का कहर कुछ ऐसा टूटा कि मंदिर के ऊपरी भाग के शिखर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।मंगलवार की शाम को तेज बारिश में हुए वज्रपात में श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना महादेव मंदिर छतिग्रस्त हुआ है।

आकाशीय वज्रपात इतनी तीव्रता से मंदिर शिखर से टकराया कि उसके शिलाखण्ड छटक कर दूर जा गिरे। इस दौरान किसी अन्य जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उस दौरान रहे दर्शनार्थी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली की आवाज इतनी तीव्र थी कि लगा कान का पर्दा फट जाएगा और धरती में भी तेजी के साथ कंपन भी हुई थी। सभी लोग हर हर महादेव का जप करते रहे।

मौसम सुहाना होने से यात्री महादेव की भक्ति में लीन थे कि अचानक तेज बारिश होने लगी और बिजली की तेज आवाज से विश्वनाथ धाम में एक अलग तरह की कंपन हुई। विश्वनाथ धाम में मांधाता स्वर महादेव मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने के बाद उसके शिखर के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे जमीन पर गिर गया।

मंदिर के अंदर कुछ पंडित पूजा-पाठ श्रृंगार में लगे थे क  अचानक तेज आवाज बिजली की चमक से वह कुछ समझ पाते लेकिन यह दुर्घटना हो गई। पंडित मनीष जी का कहना है महादेव का चमत्कार है कि उनके दरबार में कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उस दौरान "स्वागतम काशी" के अभिषेक शर्मा विश्वनाथ धाम में अपने कुछ पर्यटकों के साथ मौजूद थे उन्होंने बताया यह वास्तव में महादेव का साक्षात चमत्कार है। कुछ साल पहले इस मंदिर के कुछ मीटर दूरी पर रत्नेश्वर महादेव की मंदिर पर शिखर पर बिजली गिरी थी। वह क्षतिग्रस्त तो हुआ लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं मंगलवार को इस मंदिर पर बिजली गिरी लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

'